उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ukpsc aps notification 2024 विभिन्न विभागों में समहू ग के अंतर्गत अपर निजी सचिव वैयक्तिक सहायक, आशुलिपि, आशुलिपि सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 257 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता हैं वह 14 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकता हैं अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा देखें। इन पदों पर चयन प्रक्रिया 02 चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभियर्थी की अहेकारी(क्वालिफयिंग ) टंकण परीक्षा एवं आशुलिपि परीक्षा होगी। अभियार्थी के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की offline अथवा ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अभियार्थी अपना परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड क्र सकते हैं।
ukpsc aps notification 2024 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
विज्ञापन जारी करने की तिथि | 17 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि | 24 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14 अक्टूबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संसोधन करने की तिथि | 18 अक्टूबर 2024 to 21 अक्टूबर 2024 |
लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि | 08 दिसंबर 2024 |
पदों का विवरण
अनिवार्य अहर्ता (essential qualification)
ukpsc aps notification 2024 – अपर निजी सचिव के लिए
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ukpsc aps notification 2024 भर्ती को जारी कर दिया हैं। जिसमे पदों का विवरण नीचे बॉक्स में दिया गया हैं। ukpsc aps notification 2024 के लिए अभियर्थी के लिए इससे आधारित शैक्षणिक योग्यता होनी जरुरी हैं।
- अभियर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष अहर्ता के साथ हिंदी और अंग्रेजी दोनों आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी / हिंदी टंकण में न्यूनतम 4000 की – डिप्रेसन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए।
अधिमानी योग्यताएँ (preferential qualifications)
- अन्य बातो के सामान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभियर्थी के सेवा चयन में अधिमान दिया जायेगा जिसने। प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या भूतपूर्व सैनिक हो या
- राष्ट्रीय कैंडेट कोर का “बी” प्रमाण – पत्र प्राप्त किया हो।
- वेतनमान रु० 47, 600 रु० 1,51,100 (लेवल – 08)
- आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक।
- पद का स्वरुप – अराजपत्रित / स्थाई / अंशदायी पेंशनयुक्त।
वैयक्तिक सहायक (Personal assistant)
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अप्पर निजी सचिव भर्ती को जारी कर दिया हैं। जिसमे पदों का विवरण नीचे बॉक्स में दिया गया हैं। वैयक्तिक सहायक (personal assistant) अभियर्थी के लिए इससे आधारित शैक्षणिक योग्यता होनी जरुरी हैं।
अनिवार्य अहर्ता (essential qualification)
- इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष योग्यता।
- कम्प्यूटर पर हिंदी टंकण में न्यूनतम 4000 की- डिप्रेसन प्रति घण्टा की गति।
- हिंदी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
- अंग्रेजी आशुलिपि एवं टंकण में प्रवीण अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा।
अधिमानी योग्यताएँ (preferential qualifications)
- अन्य बातो के सामान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभियर्थी के सेवा चयन में अधिमान दिया जायेगा जिसने।
- प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या भूतपूर्व सैनिक हो या
- राष्ट्रीय कैंडेट कोर का “बी” प्रमाण – पत्र प्राप्त किया हो।
- वेतनमान रु० 47, 600 रु० (लेवल – 08)
- आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक।
- पद का स्वरुप – अराजपत्रित / स्थाई / अंशदायी पेंशनयुक्त।
आशुलिपि / वैयक्तिक सहायक
अनिवार्य अहर्ता (essential qualification)
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं कंप्यूटर परिचालक का ज्ञान रखता हो तथा टंकण में न्यूनतम की- डिप्रेसन की गति प्रति घंटे एवं अंग्रेजी आशुलिपि में 100 शब्द प्रतिमिनट तथा हिंदी आशुलिपि में 80 शब्द प्रतिमिनट होना चाहिए।
अधिमानी योग्यताएँ (preferential qualifications)
- अन्य बातो के सामान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभियर्थी के सेवा चयन में अधिमान दिया जायेगा जिसने।
- प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या भूतपूर्व सैनिक हो या
- राष्ट्रीय कैंडेट कोर का “बी” प्रमाण – पत्र प्राप्त किया हो।
वेतनमान रु०29,200 रु० से 92,300 (लेवल – 05 )
आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष तक।
पद का स्वरुप – अराजपत्रित / स्थाई / अंशदायी पेंशनयुक्त।
वैयक्तिक सहायक (पद कोड – 832/ 760 /61 / 2024)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान हो।
- हिंदी तथा अंग्रेजी आशुलिपि में 80 शब्द में 80 शब्द प्रति मिनट की और कंप्यूटर में हिंदी तथा अंग्रेजी टंकण में न्यूनतम 4000 की- डिप्रेशन प्रति घंटा।
अधिमान्य अहर्ता
- कंप्यूटर का कार्य साधक ज्ञान हो।
नोट – जिस भी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे आवेदन वाले ऑप्शन पे क्लिक करें
Apply online link | Click Here |
Download Admit card | Click Here |